Saturday, April 5, 2025
28 C
Delhi
Saturday, April 5, 2025
spot_img
Homeराजनीतिछत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने 20 नवम्बर बुधवार को नई...

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने 20 नवम्बर बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक में की मुलाक़ात।

रायपुर 20 नवम्बर /छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक में मुलाक़ात की। जहां उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पर केंद्रीय गृह मंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत ब्योरा भी प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे इन इलाकों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। गृह मंत्री श्री शाह ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।

मारे गए नक्सलियों का दिया आकड़ा

सीएम ने कहा कि, गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीं 742 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है। केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular