सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
जामुल / नगर पालिका परिषद जामुल मे व्याप्त अव्यवस्थावो के खिलाफ एवं नगर पालिका के द्वारा अवैध कब्जाधारियों को संरक्षण देने के विरोध मे पार्षद रामप्यारी वर्मा के नेतृत्व मे नपाप जामुल कांग्रेस पार्षदो की उपस्थिति मे वार्ड वासियो के द्वारा नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, और अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी किया गया साथ ही तत्काल कार्यवाही नही होने पर आगे जामुल के नागरिकों को साथ लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल की अनुपस्थिति में राजस्व अधिकारी हरीश साहू को ज्ञापन सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन मे उपस्थित सभी पार्षदों ने अपना विचार रखा एवं पालिका के भ्र्ष्ट नीति के खिलाफ जमकर कोसा और कहा कि अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो आगे फिर से पालिका कार्यालय के सामने नगर वासियों को साथ में लेकर अनिश्चित कालिन धरना मे बैठने की बात कही गई।
आज के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुवे पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद रामप्यारी वर्मा ने कहाँ की वार्ड की जनता और अधिकारीयों के बीच माध्यम बनकर दोनों का सहयोग पार्षद करते है पर पार्षद के लगातार मांग के बाद भी अगर पालिका के आधिकारी – कर्मचारी पालिका क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों को संरक्षण देना व बढ़ावा देने का काम करते रहेंगे तो हम उसका हमेशा विरोध करेंगे।
साथ ही पूर्व नपाप अध्यक्ष व पार्षद सरोजनी चंद्राकर ने भी नपाप की गलत नीतियों के लिए और पालिका क्षेत्र में हो रहे समस्याओं के लिए वर्तमान पालिका अध्यक्ष भी जवाबदार है तथा पालिका के अधिकारिय – कर्मचारी की मनमानी पर रोक लगाने की बात रखी।
इसी कड़ी मे युवा नेता पूर्व सभापति व पूर्व पार्षद युवराज वैष्णव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जामुल पालिका में हो रहे अवैध कार्यो पर शिघ्र रोक लागायें नहीं तो आगे इससे भी बडा़ धरना प्रदर्शन होगा।
ज्ञापन सौपने मुख्य रूप से कांग्रेस पार्षद समेत जामुल नगर वासियों के साथ युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे
इस धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से रामप्यारी वर्मा पार्षद वार्ड 10, सरोजनी चंद्राकर पार्षद वार्ड 4, दुर्गा बाई वैष्णव पार्षद वार्ड 17 ,संजय देशलहरे पार्षद वार्ड 6, तथा प्रकाश ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष जामुल , युवराज वैष्णव पूर्व सभापति नपा जामुल, मीनू ताम्रकार ब्लॉक महामंत्री, लेखराम साहू पूर्व विधायक प्रतिनिधि, लक्ष्मण यादव पूर्व उपाध्यक्ष नपा जामुल, भगतसिंह पूर्व विधायक प्रतिनिधि, चंद्र बर्मन , गोपी वर्मा ,छाया पार्षद विकाश यादव, टोनू देवागन, सुमन वर्मा, प्रमिला साहू , पूर्व एल्डरमेन द्रोपती साहू , प्रदीप सींग, निधी साहू, कविता निर्मल दिलिप लहरे , कुमारी लहरे, मनटोरा पाटले , रामहिन लहरे, अजय वर्मा, कमला बाई साहू, आत्मा डहरे, आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

