महिला शक्ति ने थामा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का हाथ
अहिवारा /जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा संगठन विस्तार के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अहिवारा में बैठक किया गया ।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और संगठन के जनहित के लिए किये जा रहे संघर्ष, छत्तीसगढ़ियावाद और अहिवारा में व्याप्त भ्रस्टाचार को देखते हुए महिला शक्ति भी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के साथ जुड़े और मिलकर काम करने की बात कही ।
साथ ही आने वाले अहिवारा नगर पालिका पार्षद और अध्यक्ष के चुनाव को शानदार तरीका से लड़ने और माटी वादी,महतारी वादी, छत्तीसगढ़ियावादी लोगो को पार्षद और अध्यक्ष बनाने की बात कही ताकि अहिवारा की राजनीति को बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्त कर अहिवारा का विकास किया जा सके , क्योंकि ये दोनों राष्ट्रीय राजनीति दल ने अहिवारा की जनता को धोखा ही दिया है, उनके विकास के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है।

इस बैठक में मुख्य रूप से कौशल साहू जिला उपाध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी दुरुग ग्रामीण,धर्मेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना भिलाई नगर, परमेश्वर ठाकुर संरक्षक छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अहिवारा नगर, माधव साहू-संयोजक छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अहिवारा नगर,आशुतोष साहू – अध्यक्ष) छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अहिवारा नगर,योगेश वर्मा महामंत्री ,छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अहिवारा नगर,महेंद्र धुर्वे, ओमकार ठाकुर अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ग्राम-ढिकुड़िया,उत्तरा कुमार,हिमालय ध्रुव सचिव छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अहिवारा नगर ,घनस्याम साहू (सह सचिव) छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अहिवारा नगर, खिलेंद्र साहू,ललित वर्मा एवं अन्य सेनानि और महिला सदस्य उपस्थित थे।

