नंदनी -खुंदनी और जामुल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
=================
अजोला खेती प्रशिक्षण: “बढ़ेगा दूध उत्पादन, बढ़ेगा मुनाफा” – अदाणी फाउंडेशन
सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज:
भिलाई / दुध की बढ़ती डिमांड ने पशुपालन के लिए कारोबार को लाभदायक बना दिया है। इसे लेकर नित नये प्रयोग हो रहे हैं। नई संभावनाओं का सृजन रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम नंदिनी खुंदनी एवं जामुल में ए.सी.सी – अदाणी फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय अजोला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पशुपालकों को अजोला हरा चारा उत्पादन के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अदाणी फाउंडेशन जामुल सीएसआर प्रमुख देबब्रत सरकार और बायफ संस्था से वरुण तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि श्री सरकार ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। हरा चारा उत्पादन और उपयोग में आने वाली समस्याओं का निदान कृषि वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को वर्ष भर पोषक तत्वों से युक्त हरा चारा उपलब्ध कराना है ताकि राज्य में दूध उत्पादन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही, अजोला घास उत्पाद के लिए 50 से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक सामग्री (अजोला बेड, अजोला शैवाल) का वितरण भी सरकार के करकमलों द्वारा किया गया।

अदाणी फाउंडेशन, जो अदाणी समूह की सी.एस.आर शाखा है, शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली और स्थायी पहलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
अदाणी फाउंडेशन जामुल सीएसआर प्रमुख देबब्रत सरकार ने कहा कि पशु चारे का बेहतर विकल्प अजोला है, और आगे भी उन्नत कृषि को बढ़ावा देने हेतु ए.सी.सी अदाणी फाउंडेशन किसानों के हर कदम पर सहयोग हेतु तत्पर है।

