Sunday, May 18, 2025
42.8 C
Delhi
Sunday, May 18, 2025
spot_img
Homeरोजगारछत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए पुलिस...

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए पुलिस विभाग में नौकरी पाने का एक है सुनहरा मौका ।

रायपुर /छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए पुलिस विभाग में नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं।

21 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कुल 341 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, और चयन प्रक्रिया जैसी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख नोटिफिकेशन में दिया गया है। कैंडिडेट्स को सबसे अहम बात जो ध्यान रखनी है वह यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर तक खुली रहेगी।

भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू होगी। इसका नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर को जारी किया गया है। कुल 341 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर तक जारी रहेगी। 22 नवंबर से 24 नवंबर के बीच फॉर्म में करेक्शन का विकल्प मिलेगा। इस दौरान उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किस पद की कितनी हैं वैकेंसी?
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं ग्रेजुएट डिग्री धारक ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में 278 पद सब इंस्पेक्टर के हैं तो वहीं 19 सूबेदार के और सब इंस्पेक्टर विशेष की 11 वैकेंसी हैं। 14 पद प्लाटून कमांडर के हैं। सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट की 4, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज के 1, सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर की 5 और सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम की 9 वैकेंसी हैं।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन 4 चरण के आधार पर होगा। भर्ती का पहला चरण फिजिकल टेस्ट होगा जो कि सबसे पहले आयोजित होगा। फिजिकल टेस्ट में Physical Measurement Test और Physical Efficiency Test होगा। इसे पास करने के बाद कैंडिडेट्स को दो लिखित परीक्षा (प्रीलिम्स और मेन्स) देनी होंगे। इसके बाद इंटरव्यू होगा और फिर उम्मीदवार का चयन फाइनल होगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Latest News सेक्शन मिलेगा वहां Cg Police CAF Bharti 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां Click for Cg Police CAF Bharti 2024 online Application लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो स्क्रीन पर खुल जाएगी। यहां आपको Log in करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular