भाषण प्रतियोगिता में जामुल महाविद्यालय के प्रिंस यादव को मिला प्रथम पुरस्कार
दुर्ग 22 अप्रैल / जिले के लीड कॉलेज विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति विषय को लेकर भाषण ,नारा लेखन, पोस्टर निर्माण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। यह कार्यक्रम 21 अप्रैल को आयोजित की गई । जिसमें डॉक्टर मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

महाविद्यालय से भाषण प्रतियोगिता में प्रिंस यादव बीएससी ,नारा या स्लोगन प्रतियोगिता में नीतू निषाद बीकॉम ,निबंध में रूपेश यादव बीए ,पोस्टर निर्माण में लक्ष्मी साहू बीए ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। प्रिंस यादव ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया।

प्रिंस ने अपने भाषण में देश एवं राज्य के युवाओं में नशा के बढ़ते चलन के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिन युवाओं के कंधे पर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने जिम्मेदारी है, वे ही नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य नष्ट कर रहे हैं। एक युवा का भविष्य पूरे देश का भविष्य होता है। यदि वे ही पथ भ्रष्ट हो जाएंगे तो देश 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना कैसे पूरा होगा?

आयोजक महाविद्यालय साइंस कॉलेज दुर्ग के प्राचार्य डॉ अजय सिंह ने प्रिंस को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किए। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जामुल के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने प्रिंस की प्रसंशा करते हुए उसे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।महाविद्यालय परिवार भविष्य की कामना की सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
