
।
सी.जी.प्रतिमान न्यूज:
रायपुर 9 मई /छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित के दौरान प्रदेश स्तरीय परीक्षा में मेरिट में ज़ो भी विद्यार्थी 10 व 12 वीं कक्षा, टॉप 10 में जगह बनाये हैं और यदि उनके माता या पिता का छ. ग. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल (श्रम विभाग ) में पंजीयन है तो 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि व इनके अतिरिक्त 1 लाख रुपए दो पहिया वाहन क्रय किए जाने हेतु अनुदान राशि दिया जाता है।

इस तरह से कुल 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत होता है “मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना” के तहत । इस योजना के प्रोत्साहन राशि के लाभ लेने हेतु आनलाइन आवेदन करें।


