
सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग । जिले में नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसम्बर को सम्पन्न की गई। उक्त कार्यवाही पश्चात नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्डो में महिला आरक्षण की कार्यवाही के संबंध में लिखित आपत्ति प्राप्त हुई है ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने उक्त आपत्ति पर विचार उपरांत पुनः आरक्षण की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्डो में महिलाओं के आरक्षण की कार्यवाही पुनः 20 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष दुर्ग में आयोजित की जायेगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते है। आरक्षण की कार्यवाही 4 से 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी।


