सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
राम जी पटेल का निधन।
जामुल वार्ड -7 लीला चौरा निवासी स्व०परदेशी राम पटेल के पुत्र राम जी पटेल 54 वर्षीय का आकस्मिक मंगलवार को हो गया।जिसका अंतिम संस्कार बुधवार को जामुल के स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। वे श्रीमती रामेश्वरी पटेल के पति व दानेश्वर पटेल, अमर पटेल व श्रीमती पूजा पटेल के पिता थे। इनके निधन पर सभी समाज के व कोशरिया मरार पटेल समाज एवं कोशरिया मरार पटेल समाज महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किये।