Sunday, May 18, 2025
35.9 C
Delhi
Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeBlog06 वर्ष बाद चक्का जाम एवं आगजनी करने व शासकीय कार्य में...

06 वर्ष बाद चक्का जाम एवं आगजनी करने व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के जुर्म में निशाख्तगी करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार करने में जामुल पुलिस को हुई सफलता हासिल ।

जामुल 28 दिसम्बर / नंदनी रोड़ ढौर चौक खेदामारा में 12 जुलाई 2019 को सड़क दुर्घटना में ग्राम ढौर का रहने वाले एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिसमे ग्रामीणों द्वारा आने जाने वाले वाहनो को रोककर चक्काजाम किये थे इसी दौरान आरोपियो द्वारा रोके गये 5 हाईवा वाहनो को आग लगाया गया तथा आग पर काबू पाने आये फायर ब्रिगेड वाहन को तोड़फोड़ कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया। उक्त संबंध में थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जामुल पुलिस आरोपियों की शिनाख्तगी करते हुए आरोपी जागेश्वर उर्फ गोलू चन्द्रवंशी पिता राम दास चन्द्रवंशी उम्र 38 साल निवासी सतनामी मोहल्ला ग्राम ढौर 2. अमित कुमार बंजारे पिता परमानंद बंजारे उम्र 33 साल निवासी ग्राम ढौर को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण 06 वर्ष पुराना है तथा आरोपियो के बारे में लगातार पता तलाश किया जा रहा था, 06 वर्ष बाद आरोपियों शिनाख्तगी करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय, उनि पुनित राम सूर्यवंशी, सउनि महफूज खान, प्र.आर. अनिल सिंह, आरक्षक संजय मिश्रा, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, जी. सामुएल, राधे यादव का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular