Sunday, April 20, 2025
40.6 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomeBlogतेज रफ्तार कार बेमेतरा - दुर्ग मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगे...

तेज रफ्तार कार बेमेतरा – दुर्ग मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराई, दुर्घटना में कार व पेड़ में लगी भीषम आग दो लोगों की मौके पर हो गई मौत व दो घायल

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :

धमधा 29 दिसम्बर / दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास एक तेज रफ्तार कार बेमेतरा – दुर्ग मुख्य मार्ग पर अचानक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

मामला दुर्ग और धमधा रोड का है। एक कार CG 07 BK 7387 में चार लोग सवार थे दुर्ग से धमधा की तरफ जा रहे थे।
घटना रात 11.30 बजे के करीब ग्राम मेडेसरा के पास बने पावर ग्रिड के पास कार पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई ।

कार काफी रफ्तार में थी जैसे ही पेड़ से टकराई गाडी व पेंड़ में आग लग गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कार चालक अमित ताम्रकार पिता महेंद्र ताम्रकार (30 साल) निवासी वार्ड 12 तमेरपारा दुर्ग और उसके बगल में बैठे उसके साथी आदित्य कसेर पिता अशोक कसेर (33 साल) निवासी वार्ड 13 धमधा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार के पीछे बैठे उनके साथी अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार भी गंभीर रूप से घायल है।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कार के अंदर से चारों लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद डायल 112 को फोन करके सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची। चारों लोगों को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित और आदित्य को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथी अनीश और सुधांशु को गंभीर हालत के चलते भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर घटना से कुछ पल में दुर्घटनाग्रस्त कार व पेड़ जलकर हुआ खाक

कार में आग इतनी भीषण लगी थी कि उससे कार तो पूरी तरह से जल ही गई साथ ही पूरा का पूरा पेड़ भी जलकर खाक हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने डायल 112 को फोन करके सूचना दी। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular