Tuesday, April 29, 2025
35.2 C
Delhi
Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरदुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार डोमार चंद्राकर का आज बुधवार 8 जनवरी...

दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार डोमार चंद्राकर का आज बुधवार 8 जनवरी को सुबह 7:30 बजे हो गया निधन ।

दुर्ग8 जनवरी 25/ दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार डोमार चंद्राकर का बुधवार 8 जनवरी को सुबह 7:30 बजे निधन हो गया। 78 वर्षीय श्री चंद्राकर बीते कुछ दिनों से ब्रेन हेमरेज की वजह से भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती थे। वे कोमा में चले गए थे। हालत में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था इस बीच आज सुबह उनके निधन की खबर आ गई।
श्री चंद्राकर अविभाजित दुर्ग जिले के ग्राम गोरकापार  के मूल निवासी थे। मुखर व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रवादी पत्रकार डोमार चंद्राकर आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करते हुए 16 महीने जेल में भी रहे। दैनिक करार युगधर्म, अमर किरण।, प्रखर समाचार, ग्राम संस्कृति सहित कई अखबारों, पत्रिकाओं में काम किया। श्री चंद्राकर का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणी क्षति है।
श्री डोमार चंद्राकर का अंतिम संस्कार बुधवार 8 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे शिवनाथ नदी मुक्तिधाम दुर्ग में किया जाएगा।

सी0जी0 प्रतिमान न्यूज परिवार की से श्री चन्द्राकर जी के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि शत् शत् नमन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular