Friday, April 18, 2025
31.7 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeप्रदेशयदि रोड का काम पूरा नहीं होता तो इसका जवाब हम देंगे...

यदि रोड का काम पूरा नहीं होता तो इसका जवाब हम देंगे नगरीय निकाय चुनाव में।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नगर निगम में पीडब्ल्यूडी विभाग ने शानदार और चमचमाती सड़क बनाई है। मुख्य सड़क से 300 मीटर की यह सड़क का काम विभाग ने मंत्री को खुश करने के लिए शानदार बनाया है। ताकि, जब भी मंत्री अपने बंगले तक पहुंचे तो उन्हें सड़क उबड़- खाबड़ ना दिखे। विभाग ने मंत्री जी को तो खुश कर दिया है। लेकिन वहां रहने वाली जनता पीडब्ल्यूडी विभाग से खासा नाराज़ है और आगे की सड़क बनाने की मांग कर रही है।

दरअसल, वृंदावन कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी विभाग ने मंत्री केदार कश्यप के बंगले तक ही सड़क बनाई और आगे की सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया है। जो पूरी तरह से खराब है। वार्ड के लोग इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं कि, आगे की सड़क को बना दिया जाए। लेकिन विभागीय अफसरों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. इससे लोगों में काफी नाराजगी है।

जल्द हो आगे की सड़क का निर्माण

लोगों का कहना है कि, खराब सड़क होने की वजह से यहां हादसे होते हैं। आगे की रोड नहीं बनाई जा रही है। हमारी मांग है कि, सड़क को आगे बनाया जाए। ताकि, यहां हो रहे हादसे पर अंकुश लग सके। यदि रोड का काम पूरा नहीं होता तो इसका जवाब हम नगरीय निकाय चुनाव में देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular