बिजली विभाग की अनदेखी व नगर पालिका परिषद की उदासीनता के कारण दहशत में जी रहे हैं जामुल क्षेत्र के लोग ।
सी०जी०प्रतिमान न्यूज:

जामुल। छत्तीसगढिया क्रांतिसेना भिलाई जिलाअध्यक्ष जोगेश्वर वर्मा ने बताया कि जामुल क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कुछ दिनों पूर्व लेवर केम्प के 13 वर्षीय एक बच्ची का करंट लगने से मौत हो चुका है।
अभी तक क्षेत्र के नागरिकों द्वारा कई शिकायतें करने के बाद भी बिजली विभाग कुंभकरनीय नींद में सोये है, व नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उदासीन है, क्या किसी और जनता के मरने का इंतजार है ।
बिजली के बेतरतीबी फैले तार की इस समस्या के निदान हेतु जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रतिनिधि पप्पू मेश्राम व छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिलाध्यक्ष जोगेश्वर वर्मा ने अपने संगठन के साथियों के साथ जाकर 12 जून बुधवार को नगर पालिका परिषद जामुल व विद्युत विभाग को ज्ञापन सौपकर त्वरीत कार्रवाही करने की मांग किये है।
व संगठन ने इस मांग पर त्वरित कार्यवाही नही होने पर आगे उग्र आंदोलन व विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
जामुल क्षेत्र की इस विकट समस्या की सुधार के लिए लोगों ने कई बार मौखिक व लिखित रूप से प्रयास किया है ।

लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा यह जनता की व्यक्तिगत समस्या है कहकर पैसे खर्च करोगे तो सब सुधार देंगे कहा जाता है।
यहाँ बेतरतीब फैले हुये बिजली के तार तो कुछ जगहों पर जमीन से 10 – 12 फिट के ऊपर से भी गुजरे हुवे है। जहाँ शासन एक ओर डिजिटल इंडिया की बात कर रही है, ऐसे में जामुल नगर पालिका क्षेत्र में मकड़ी जाल की तरह फैले बेतरतीब बिजली तार की वजह से कभी भी किसी बड़ी घटना सकती है।
यहाँ के जन प्रतिनिधि सिर्फ बातों पर पुल बांध रहे हैं जनहित के कार्यों के प्रति कोई भी अपनी जवाबदेही पूरा नही करना चाहते।
जनप्रतिनिधि अपनी राजनीति रोटी सेंकने में व्यस्त हैं! ऐसै में जनता को ही शासन प्रशासन के आगे अपनी सुरक्षा की माँग और अधिकार के लिए सड़क कि लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी ।

जामुल में जिसके जिनके भी घर के पास ये समस्याएं आ रही हो तो वो हमें फोटो खींच कर अपने नाम पता वार्ड न. मोबाईल नंबर के साथ हमें इस नंबर 78281 91960 व 93034 89812 पर सूचना दे सकते है।