Thursday, April 17, 2025
41.3 C
Delhi
Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homeक्राइमजामुल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं के ...

जामुल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं के लग गई पता तलाश में ।

जामुल- भिलाई / जामुल क्षेत्र का रहने वाला नाबालिक लड़की को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जामुल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं के पता तलाश में लग गई। पता तलाश के दौरान ज्ञात हुआ कि नाबालिक बालिका को आरोपी भगाकर ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा में रखा है। सूचना मिलते ही तत्काल जामुल पुलिस टीम गठित कर ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा रवाना किया। नाबालिक बालिका को ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा से दस्तयाब किया गया तथा पीड़िता से पूछताछ करने पर बताया कि ग्राम भिम्भोरी बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला त्रिलोचन विश्वकर्मा द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर दुष्कर्म किया है।

प्रकरण में दुष्कर्म के धारा का इजाफा कर आरोपी त्रिलोचन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि एमानवेल खलखो, महफुज खान, प्र.आर. अनिल सिंह, आरक्षक चेतमान गुरुंग, सैमुअल, रूपना आदि का भूमिका उल्लेनीय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular