Monday, May 19, 2025
40.6 C
Delhi
Monday, May 19, 2025
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिखली में राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण सूची परीक्षा...

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिखली में राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण सूची परीक्षा हेतु बच्चों की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सी० जी० प्रतिमान न्यूज :

भिलाई 24 जनवरी / शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिखली में राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य सूची परीक्षा ( “एन एम एम एस ई” ) बच्चों की शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया,जिसमें चिखली/इंद्रा नगर चिखली/बेलोदी/मालूद/जेवरा/सिरसा/कचान्दुर/कोशा नगर भिलाई/रूआबांधा आदि शाला के बच्चे भाग लिए।
कार्यशाला में संस्था प्रधान नेमसिंह साहू ने कार्यशाला आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमें अपनी प्रतिभा को निखारना है उसके लिए इस कार्यशाला में जिले के विशेषज्ञ पवन सर आपको सभी विधा के बारे में बताएंगे,आप सब अपनी समस्या का समाधान करे।
विषय विशेषज्ञ पवन सर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से श्रेणी, वेनारेख,दिशा,मानचित्र,गणित के शॉर्ट ट्रिक,वर्णमाला से सम्बन्धित प्रश्न,धन पासा से सवाल कैसे हल करे पर विस्तार से चर्चा किया गया,बच्चों द्वारा अपनी समस्या को पूछा गया,जिसका समाधान भी बहुत सरल तरीके से बताया गया,बच्चे पूरे कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किए।


कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्रीमती कल्पना अग्रवाल द्वारा बच्चों को कहा गया जिस जोश के साथ यहां आप लोग इसमें भाग लिए उसी जोश के साथ अपनी तैयारी में जुट जाओ,सफलता जरूर मिलेगी,इससे आपको आत्म विश्वाश आयेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुपम अग्रवाल,सीएसी,रीमा चंदेल,मन्नू पटेल, प्रधान पाठक,श्रीमती इंद्राणी राउत,उषा पाण्डेय,सुवर्णा साहू,सलमा शिक्षिका की उपस्थिति ओर भूमिका रही।
आभार अनुपम अग्रवाल संकुल समन्वयक,संचालन नेमसिंह साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चिखली ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular