सी० जी०प्रतिमान न्यूज :
भिलाई / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनहित में संचालनालय आयुष छ ग के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी, दुर्ग डॉ दिनेश चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में 05 दिवसीय निःशुल्क योगप्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 27 जनवरी से 31 जनवरी तक शासकीय प्राथमिक शाला प्रागंण ग्राम जेवरा,दुर्ग मे किया गया।

उक्त शिविर में ग्रामीण जन एवं सभी आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।
योग शिविर के आयोजक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, (आयुष) हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सिरसाखुर्द के डॉ मणीन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा योग के महत्व, ऋतु अनुसार आहार विहार की जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर योग प्रदर्शनी,क्विज प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित गयी। योग अभ्यासियों को अंकुरित मूंग,चना एवंआयुर्वेदिक काढ़े एवं योग से संबंधित प्रचार सामग्री एवं पंपलेट का वितरण किया गया।

योग प्रशिक्षक बसंत वर्मा द्वारा सूर्य नमस्कार एवं रोगानुसार योग आसनों की जानकारी प्रदान की गई एवं अभ्यास कराया गया ।
मनीराम सिन्हा, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, फुलेश्वरी कुंभकार का सहयोग सराहनीय रहा। योग शिविर में कुल 657 हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किया।

