Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeराजनीतिजनपद पंचायत दुर्ग निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 24 तक के...

जनपद पंचायत दुर्ग निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 24 तक के जनपद सदस्य का सारणीकरण कर 24 नवनिर्वाचित को रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पंचराम सलामे ने प्रमाण पत्र किया गया वितरित ।

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :

पन्ना लाल यादव

दुर्ग। जनपद पंचायत दुर्ग के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 24 तक के जनपद पंचायत सदस्य का सारणीकरण कर 24 नवनिर्वाचित को रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पंचराम सलामे ने प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से कुलेश्वरी सुकदेव देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से मिलंतीन रेवाराम ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से नन्द कुमार (नन्दू साहू), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से राजेन्द्र ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से संतोषी कृष्णा देशमुख(केडी), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 संतोष निषाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से रजनी कुमारी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से पूर्णिमा वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से प्रतिभा देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से गोकुल वर्मा,Image after paragraph

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से गोपाल कुमार यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से प्यारी बाई निषाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से बेला बाई यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से संगीता माखन साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से किशोरी लाल देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से दामिनी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से लीलावती रूपेश देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से अजीत कुमार चन्द्राकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 लोमश चन्द्राकर (रिन्कू), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से जितेन्द्र टण्डन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 राकेश कुमार हिरवानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 से झमित गायकवाड़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से बिन्दु दिनेश देशलहरे एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 से ढालेश साहू (राजू) शामिल है।

Image after paragraph

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular