निधन :
भिलाई 23 फरवरी / आजाद मार्केट मैत्री नगर रिसाली निवासी भाजपा नेता पूर्व जनपद सदस्य धमधा शंकर लाल यादव का रविवार को निधन हो गया। वे छग ठेठवार यादव समाज भिलाई नगर के संरक्षक , भाजपा युवा नेता राजेंद्र यादव के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार 23 फरवरी को रिसाली स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनके अंतिम यात्रा में दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव, विधायक दुर्ग- ग्रामीण ललित चंद्राकर , ठेठवार यादव समाज राजिम महासभा के अध्यक्ष गुलेंद्र यादव, भिलाई नगर यादव समाज अध्यक्ष नरेंद्र यदु , पत्रकार बलराम यादव आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक, सामाजिक जन, आजाद मार्केट के व्यापारी संगठन सहित परिजन शामिल हुए।
सी. जी. प्रतिमान न्यूज परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि शत् शत् नमन।

