Saturday, April 19, 2025
30.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogविधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधायकों संग निर्माणाधीन विधानसभा भवन का...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधायकों संग निर्माणाधीन विधानसभा भवन का किया निरीक्षण

सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज नवा रायपुर, अटल नगर में निर्माणाधीन नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी दिशानिर्देश दिए।

कार्यालय, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के कक्ष, सेंट्रल हॉल और लाइब्रेरी के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रीगणों के कक्ष, मीटिंग हॉल, लाउंज, कैंटीन, ऑडिटोरियम समेत अन्य महत्वपूर्ण कक्षों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में बन रहा नवीन विधानसभा भवन न केवल आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रतीक भी बनेगा। डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य तय समय में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि नया विधानसभा भवन विधायी कार्यों के सुचारू संचालन के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और लोकतांत्रिक प्रणाली को और सशक्त बनाएगा।

निरीक्षण के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा समेत अन्य मंत्री, विधायक, विधानसभा सचिवालय और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular