7 मार्च शुक्रवार को अवैध निर्माण व अवैध अतिक्रमण एवं सड़क बाधा दूर करने नगर पालिका अहिवारा का चला बुलडोजर।

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
अहिवारा- नंदनी नगर 7 मार्च / दुर्ग जिले के नगर पालिका परिषद अहिवारा में 6 मार्च को दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में व दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में एवं अन्य गणमान्य विशेष अतिथियों की उपस्थिति में नगर पालिका अहिवारा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

उसके दुसरे दिन शुक्रवार 7 मार्च को ही अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में किये जा रहे अवैध निर्माण व अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
नगर पालिका अहिवारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में पालिका के राजस्व व तोड़फोड़ विभाग द्वारा वार्ड 7 के मेन रोड़ के समीप व वार्ड 6 एवं वार्ड 8 में कई लोगों द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण व अवैध अतिक्रमण एवं सड़क बाधा को हटाने नगर पालिका अहिवारा के द्वारा दिये गये नोटिश के उपरांत भी अवैध निर्माण व अवैध अतिक्रमण कारियों द्वारा संतोष जनक जवाब एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर वार्ड 7 में मेन रोड़ के समीप दावेनेन्द्र सेन पिता घनश्याम सेन एवं ओम प्रकाश पटेल वार्ड 8 में बिसेलाल रावत पिता समारु एवं वार्ड 6 में अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध निर्माण व अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही नगर पालिका अहिवारा द्वारा की गई।

इसके साथ ही क्षेत्र में निवासरत लोगों को समझाईस दी गई की अवैध निर्माण से नगर पालिका को राजस्व की हानि होती है, इसलिए नगर पालिका क्षेत्र में पालिका की बिना अनुमति के अवैध निर्माण जैसे कृत्य न करे।

