अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष
भिलाई नगर 9 मार्च / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर 8 मार्च शनिवार को नगर पालिका जामुल के सभापति व वार्ड-पार्षद 16 शिवपुरी चुम्मन वर्मा निवास में वर्मा दम्पति श्री मति लीना चुम्मन वर्मा द्वारा मितानिन,स्वच्छता दीदियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का सम्मान किया गया ।

पार्षद श्री वर्मा ने बताया कि आज मातृ शक्तियां घर की जिम्मेदारी को निभाने के साथ-साथ घर से बाहर निकलकर भी विभिन्न कार्यों को सफलता पूर्वक कर रही है। यह उनके मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीति वर्मा,उमेश्वरी वर्मा, कमलेश साहू,मालती देशमुख,पुष्पा नायक,जानकी साहू, पुष्पा वर्मा,रेखा साहू निर्मला आदि महिलाओं को साड़ी व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
वार्ड के युवाओं एवं वरिष्ठ जनों ने पार्षद दम्पति के इस पहल का सराहना की है।

