भिलाई नगर 9 मार्च / भिलाई -3 स्थित अहिवारा विधायक कार्यालय में नवनिर्वाचित दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने आकर विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक श्री कोर्सेवाडा़ ने जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि निरंतर समाज की सेवा करते रहिए। एक अच्छे जनप्रतिनिधि को सदैव समाज के हित में ही कार्य करते रहना चाहिए। ग्राम के निचे स्तर के व्यक्ति से लेकर ग्राम की अंतिम पंक्ति की व्यक्तियों के समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए उसका निराकरण करने की प्रयास करने की बात कही।

विधायक निवास में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, विधायक प्रतिनिधि भिलाई-3 चरोदा दिलीप पटेल, नेता प्रतिपक्ष भाजपा खिलावन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रेमसागर चतुर्वेदी, भाजपा युवा मोर्चा से अनुप राय, जिला मिडिया प्रभारी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजकुमार साहू एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन, अश्वनी टंडन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

