Friday, April 4, 2025
30.8 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeज़रा हटकेछत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज महासभा का वार्षिक अधिवेशन एक दिवसीय प्रांतीय मुख्यालय...

छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज महासभा का वार्षिक अधिवेशन एक दिवसीय प्रांतीय मुख्यालय राजिम में हुआ सम्पन्न।

राजिम / रविवार 9 मार्च को छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज महासभा का वार्षिक अधिवेशन एक दिवसीय प्रांतीय मुख्यालय राजिम में सम्पन्न हुआ। जिसमे समस्त छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समीप उड़ीसा मध्यप्रदेश महासभा, उपमहासभा,राजपार, इकाई, जिला, ब्लॉक, नगर आदि के वरिष्ठ गण, समाज प्रमुख,जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, युवा,मातृत्व शक्ति नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि समस्त स्वाजातीय गरिमामयी उपस्थित रही।
वार्षिक अधिवेशन मे छत्तीसगढ़ के 42 राज 22 पार उपमहासभा के 8 राज पार से आये राज अध्यक्ष व पदाधिकारियों का हुआ सम्मान। साथ ही पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित हुवे जिला पंचायत, जनपद सदस्य व सरपंच का हुवा सम्मान, प्रांताध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने बताया कि राज के अध्यक्षों के द्वारा जो भी उद्बोधन में जानकारी समाज को दिया जा रहा है उसे लिखित रूप से रजिस्टर के द्वारा दर्शाया जा रहा है। साथ ही भविष्य में उस पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की शादी समाज के द्वारा कराया जाएगा। नवीन भवन का उद्घाटन, नए नियामावली एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम एवं समाज के द्वारा एकता अखंडता एवं मजबूती पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।


कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के स्वजातीय गण एक महीने से तन मन लगाकर कार्य कर रहे समस्त पदाधिकारी, नन्ही बालिकाएँ जिन्होंने रंगोली बनाकर मंदिर प्रांगण को रंगीन कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन जोहत यादव राजू यादव, पहलाद यादव, डॉ सुरेन्द्र यादव, ठाकुर राम यादव, दशरथ यादव, रामा यादव, अशोक यादव, जयचंद यादव, संजय यादव, नरेन्द्र यदु, उमाशंकर यादव, बलदेव यादव, चन्द्रभूषण यादव महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ललिता यादव, रामकली यादव, युवा प्रकोष्ठ के सचिव नरोत्तम यदु के साथ प्रांताध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहन का कार्यक्रम किया गया। प्रत्येक राज पार में पुनः जनगणना, यादव संविधान सुधार कराने पर जोर देते हुए कहा गांव, मुहल्ला, प्रत्येक घर, परिवारों को ईकाई मानकर पुनः निर्धारित कालम फार्म भर कर जनगणना कराना इसीलिए आवश्यक हो गया क्योंकि आगामी बारह साल में हमारी जनसंख्या में अधिक वृद्धि हुई है ।

आमंत्रित 43 राज्यों के आधे से अधिक राज अध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों ने यादव समाज संगठन को और मजबूत करने, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के सुझाव दिये। निश्चित जनसंख्या के आधार पर पुनः क्षेत्र क्रमांक पार की संख्या बढ़ानी होगी । छोटे राज्य या राज्य सभा के मुख्यालय से दूर रहने वाले पास आते है उसे समायोजित करने का अवसर मिलेगा । प्रत्येक राज्य में हर परिवार के प्रत्येक वयस्क सदस्य को चुनाव के वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद ही राज्य सभा पदाधिकारियों का चुनाव होना चाहिए और निर्वाचित राज के पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ यादव महासभा में मतदान का अधिकार होना न्यायसंगत होगा। हमारा यादव संविधान नियमावली तो है, समय परिस्थिति के अनुसार इसमें सुधार की आवश्यकता है इसके लिए बुद्धिजीवी, कानून के जानकार एवं वरिष्ठ नवयुवक, सामाजिक कार्यकर्ता की कमेटी में रखना उचित होगा ।


वार्षिक अधिवेशन मे दुर्ग राज ठेठवार यादव राज अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, सचिव हरिशंकर यादव, सहसचिव जगन्नाथ यादव, संरक्षक नंदझरोखा यादव, अशोक यादव, कोषाध्यक्ष जनक यादव, दुर्ग जिला यादव ठेठवार समाज अध्यक्ष गोविंदा लखन यादव, कमलेश यादव पुनीत यादव, रामनाथ यादव ,राज महतो सुभाष चंद्र यादव, जगेश यादव, ऋषि यादव, कृष्णा यादव,वरिष्ठ पंच जगन्नाथ यादव, रामाधार यादव,गंगाराम यादव व दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज के 112 गांव के पंच किशुन यादव, महेश ठेठवार ,राजकुमार यादव,रमेश यादव,कृष्णा यादव,दिलहरण यादव, गणेश यादव, शत्रुहन यादव,राजू यादव,मुन्ना यादव,सुखदेव यादव,बंशी यादव,गांधी यादव, कुम्भज यादव,केजू यादव,श्रीराम यादव,रामकुमार यादव, पन्ना लाल यादव, कीर्तन यादव,नोखेलाल यादव, ईश्वर यादव, मायाराम यादव, जीराखन यादव, रामनारायण यादव,
मदन यादव, अनिल यादव ,महेश ठेठवार, राजेश यादव, चंपा यादव, जीवराखान यादव, रामस्वरूप यादव, गजानंद यादव, शिवा यादव अन्य दुर्ग राज के पदाधिकारी व छत्तीसगढ़ के समस्त राज पार उपमहासभा के स्वजातीय गण बड़ी संख्या मे शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular