Thursday, May 15, 2025
38.7 C
Delhi
Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homeप्रदेशछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई।...

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। दो दिनों से सरगुजा में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :

अंबिकापुर 22 मार्च / छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। दो दिनों से सरगुजा में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बर्फबारी से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं नदी-नालों के उफान पर होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के साथ ही अंबिकापुर में बर्फबारी हो रही है। पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढंक गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, इससे लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है। वहीं रेड नदी में ट्रैक्टर फंस गया, जल स्तर बढ़ता देख लोग ट्रैक्टर छोड़कर किनारे पर पहुंचे। अंबिकापुर, मैनपाट, सीतापुर और बतौली में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके कारण मौसम ने करवट बदली है। विभाग के अनुसार 12 जिले- रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जशपुर, कांकेर, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर के कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है। तेज-आंधी, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है। जशपुर में रेड अलर्ट, उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में ऑरेंज अलर्ट और मध्य छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular