Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeप्रदेशजामुल मंडल देवांगन समाज के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह...

जामुल मंडल देवांगन समाज के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन ।

जामुल / जामुल मंडल देवांगन समाज के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर समाज के सभी बंधुओं ने मिलकर प्रेम, एकता और सौहार्द्र के रंगों में सराबोर होकर आनंद लिया। यह कार्यक्रम समाज की एकजुटता को और मजबूत करने का सुंदर प्रयास रहा कार्यक्रम में सुरडुग इकाई के द्वारा नगाड़ा में फाग गीत का शानदार प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन जामुल मंडल अध्यक्ष राजेंद्र देवांगन, सचिव वीरेंद्र देवांगन उपाध्यक्ष राजेश देवांगन , अश्वनीदेवांगन , सह सचिव पारस देवांगन एवं अन्य मंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में इकाई देवांगन समाज जामुल के अध्यक्ष अमरनाथ देवांगन सचिव टोनू देवांगन, सहसचिव राम प्रकाश देवांगन, अजय देवगन, कार्यकारिणी सचिव रोशन देवांगन एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीप्ति देवांगन, सचिव लता देवांगन , सह सचिव नेहा देवांगन संरक्षक मीना देवांगन कोषाध्यक्ष प्रेमिन देवांगन, सुनीता देवांगन
सुरडुंग इकाई अध्यक्ष पारस देवांगन, अश्विनी देवांगन , विजय देवांगन सहित मंडल देवांगन समाज जामुल के अन्य गणमान्य स्वजाति जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । सभी ने इस तरह के पावन अवसर को आगामी वर्ष में भी सतत रखने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular