Friday, April 18, 2025
31.7 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeक्राइमजेवरा-सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात 40 वर्षीय युवक की...

जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात 40 वर्षीय युवक की कर दी हत्या । मृतक का नाम अवतार मरकाम बताया जा रहा है जो शहर का निगरानी शुदा बदमाश था।

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :

भिलाई 29 मार्च / जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात 40 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम अवतार मरकाम बताया जा रहा है जो शहर का निगरानी शुदा बदमाश था। दोस्तों ने फोन किया तो व चिखली स्थित इंदर ढाबा पहुंचा जहां पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। सिर, कान व गले में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जेवरा पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है हालांकि अधिकतर फरार हैं। फिलहाल घटना की जांच जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात लगभग 10.15 बजे के आसपास की है। दुर्ग सिकोला भाठा निवासी अवतार मरकाम 40 वर्षीय को उसके दोस्त आकाश सोना ने फोन कर इंदर ढाबा चिखली बुलाया। इसके बाद अवतार मरकाम इंदर ढाबा पहुंचा और दोस्तों के साथ पार्टी करने लगा। इस दौरान पीछे से चार से पांच लोग आए जो अपने चेहरों को ढके हुए थे। आने के बाद इन लोगों ने अवतार मरकाम पर चाकू से वार कर दिया। चाकू इसके गले, सिर व कान के पास लगी और वह लहूलुहान होकर वहां गिर गया। हमला करने के बाद सभी वहां से भाग गए। इसके बाद मौके पर मौजूद अवतार मरकाम के दोस्तों ने उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद मृतक अवतार मरकाम की मां का कहना है कि होली के समय मोहल्ले के कुछ युवकों से विवाद हुआ था और उस दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इस संबंध में एक आवेदन मोहन नगर थाने में दिए जाने की बात भी मृतक के परिजनों ने बताई है। परिजनों को शक है शुक्रवार रात को हमला करने वाले भी उनके मोहल्ले के आसपास के युवक ही हो सकते हैं। बहरहाल जेवरा – सिरसा पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular