
सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
भिलाई 6 अप्रैल / शुक्रवार 5 अप्रैल को संध्या 7:00 बजे बुद्ध भूमि परिसर कोसानगर भिलाई में महान सम्राट अशोक की प्रतिमा के पास चक्रवर्ती देवानुप्रिय सम्राट अशोक महान की जयंती मनाई गई ।बौद्ध कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य नेकराम रामटेके ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

सर्वप्रथम सम्राट अशोक सहित अन्य महामानवों की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाकर सामुहिक त्रिशरण पंचशील ग्रहण किया गया।
बौद्ध कल्याण समिति को दान करने वाले परिवार -वर्तिका वासेकर ,विनोद वासेकर, शीतल वासेकर, कुंदा धवले ,शारदा धवले,स्नेह लता रंगारी ,मधु मेश्राम ,शीला वासेकर ,दिनेश मेश्राम तथा नासिक से आई उपासिका का सम्मान पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।

बौद्ध कल्याण समिति के पदाधिकारी ज्ञानचंद टेम्भुरनीकर, रंजू खोबरागड़े और प्रितेश पाटील तथा भिलाई महिला मंडल की अध्यक्षा दानशीला रामटेके तथा सदस्य गीतेश्वरी रामटेके ,मंजूषा मेश्राम ,रानू कोल्हटकर ,मीनाक्षी मून ,पूर्णिमा मेश्राम और नीलम कोलहटकर ने दानदाता परिवार को साधुवाद दिया और उनके सुखमय जीवन के लिए मंगल कामनाएं की।
इस अवसर पर सुगत मेश्राम, डॉ अरविंद चौधरी अनिल जोग,विजय बोरकर, डॉ उदय धाबर्डे,अशोक धवले ने संबोधित किया । सम्राट अशोक द्वारा बौद्ध धम्म के प्रचार प्रसार के योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि सम्राट अशोक के बनाये अशोक चक्र को तथा चार सिंह के अशोक स्तंभ को बाबासाहेब ने राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय ध्वज तथा राष्ट्रीय मुद्रा में प्रतीक चिन्ह के रूप में अपनाया था। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भी भारत को सम्राट अशोक के राज्य जैसा बौद्धमय बनाना चाहते थे।

इस अवसर मुख्य रूप से पर सुशील रामटेके नितेश सोनटके,शैलेंद्र मेश्राम, कमल मेश्राम सहित युवा समिति आदि के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

