
भिलाई 9 अप्रैल / ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वारा मंगलवार को आयोजित बैठक के पूर्व दुर्ग में घटित हैवानियत के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जामुल ब्लाक के कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भा ज पा सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था असुरक्षा को देखते हुए गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की।

शिवपुरी जामुल चौंक से रैली जैसे ही मंगल भवन वार्ड नं 16 में कांग्रेस जनों एवं वार्ड के नागरिकों द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

बैठक के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्य चित्र पर पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की राज गीत अरपा पैरी के धार बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का जामुल में प्रथम बैठक पर स्वागत भाषण तथा कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर करीम खान महामंत्री दुर्ग जिला ग्रामीण,, सुनीता चन्नेवार उपाध्यक्ष नगर पालिका जामुल ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने संगठनात्मक चर्चा कर डबल ईन्जन की सरकार पर जमकर बरसे केन्द्र एवं राज्य की भा ज पा सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरा देश अभूतपूर्व संकट का मुकाबला कर रहा है मंहगाई बेरोजगारी मजदूर के उपर शोषण आदिवासीयों पर अत्याचार हत्या लूट डकैती बलात्कार ये सारा तत्थ एक विस्फोटक स्थिति पैदा कर दी है

आने वाला पालिका जामुल में एकजुटता के साथ नगर पालिका जामुल से भा ज पा को उखाड़ फेंकने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के अन्त में जामुल के राष्ट्रीय लोक कलाकार सफीन दास मानिकपुरी के निधन पर दो मिनट श्रद्धांजलि दी आभार प्रदर्शन पूर्व एल्डरमैन डॉ अशोक वर्मा ने किया इस अवसर पर सरोजनी चन्द्राकर शबीहा करीम खान मन्नू यादव रामप्यारी वर्मा जीवन चंदेल संजय देशलहरे द्रोपती साहू कमलेश साहू सीता ठाकुर परमीला साहू युवराज वैष्णव कृष्ण कुमार साहू चन्द्रशेखर शर्मा इस्माइल आजाद रमेश सिंह ठाकुर डिगेश्वरी नायक माखन वर्मा लक्ष्मण साहू सुमन वर्मा तिलेश्वर देवांगन टोनू देवांगन अजय अग्रवाल सोनू बर्मन माखन वर्मा राहुल पाल के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक गण उपस्थित थे ।


