दुर्ग – ग्रामीण अहिवारा विधानसभा क्षेत्र ब्लाक कांग्रेस कमेटी कांग्रेस कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन

सी जी प्रतिमान न्यूज़:
दुर्ग 25 अप्रैल/ जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश ठाकुर शनिवार 26 अप्रैल संध्या 5 बजे स्वर्गीय दाऊ ललीत अग्रवाल जी के बांडा सिरसा- जेवरा में दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सिरसा से ननकठ्टी अहिवारा विधानसभा, दुर्ग ब्लाक में प्रथम आगमन हो रहा है। जिसके तहत कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन रखा गया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग-ग्रामीण प्रभारी अध्यक्ष अशोक साहू ने क्षेत्र के सभी के कांग्रेस जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि इस परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सभी वींग के कांग्रेस जन अपने साथियों सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होवे।

