
सी.जी.प्रतिमान न्यूज:
दुर्ग/भिलाई 1मई / शासकीय प्राथमिक शाला-कुरुद भिलाई,संकुल-कुरुद,जिला-दुर्ग में 30 अप्रैल बुधवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
कक्षा पहिली से चौथी तक के सभी बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिले। संस्था प्रमुख विरेन्द्र कुमार पारकर ने बच्चों को बधाई देते हुए ग्रीष्म ऋतु में अपने स्वास्थ का ध्यान रखते हुए घर पर रहकर पढ़ने की बाते कही ।

शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने प्रगति पत्रक वितरण करने से पूर्व उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया व अपन स्तर की जांच कर आगामी कक्षाओं की तैयारी ग्रीष्म ऋतु में करने की बाते कही।
साथ हीं ‘किस्मत के भरोसे मत बैठों..’कविता सुनाकर बच्चों को लगन,मेहनत के साथ आगे बढ़ने व सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर शाला के शिक्षकगण अन्नपूर्णा शुक्ला,निर्मला वर्मा,रितु वर्मा, प्रीतम कुमार साहू,तिरनाथ यादव,कमलेश ठाकुर एवं कक्षा पहिली से चौथी के सभी बच्चे लावी,काजल,ज्ञानी,हेमांशी,मोनिका,कृष्णा,साक्षी,हीना,नरगिस,जोया,रुद्र,काव्या,काजल,दीपक,लोकांश,द्रोपती, गुंजन,रोशन,दीप,नीरज,टिकेश,किशन, उपस्थित रहे।
