
दुर्ग 1 मई / मजदूर दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे के द्वारा ग्राम पंचायत ढौर (हिग्नडीह) में संचालित मनरेगा कार्यस्थल पर पहुँचकर लगभग 120 से अधिक श्रमिकों के साथ कार्य में सहभागिता कर श्रमिकों को सम्मानित किया गया।



उपस्थित सभी श्रमवीरों के चरण धोकर, अंगवस्त्र भेंट कर उनके लिए जलपान व्यवस्था करा कर उनके परिश्रम को नमन किया गया।


श्रमिकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम,श्रमिक दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से धमधा ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष श्रीमती दामिनी साहू, ढौर ( हिग्नडीह) सरपंच देवानंद कुर्रे, भाजपा अहिवारा मंडल मंत्री राजा शर्मा, गणेश टंडन, सत्यप्रकाश बंजारे तथा अन्य जनप्रतिनिधि व मेहनतकश श्रमिक भाई-बहन उपस्थित रहे।
