बालोद जिले के चिचबोड़ गांव में शादी के दौरान विवाद में युवक की हत्या :
बालोद 12 मई / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आयोजित एक शादी समारोह में मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। बाराती पक्ष के एक युवक ने लड़की पक्ष के युवक पर धारदार चाकू से एक के बाद एक 12 वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला रनचिराई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिचबोड़ का है।

सिर और सीने पर घातक हमले
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का मोबाइल फोन गुम हो जाने को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। हमले में युवक के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर अवस्था में घायल युवक को गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिलासपुर का निवासी था मृतक
मृतक युवक बिलासपुर का रहने वाला था और अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।व आगे की कार्यवाही हेतु पुलिस जांच में जुटी हुई है।

