Saturday, May 17, 2025
36.9 C
Delhi
Saturday, May 17, 2025
spot_img
Homeराजनीतिशासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय परिसर नगपुरा में 16 मई शुक्रवार को...

शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय परिसर नगपुरा में 16 मई शुक्रवार को हुआ सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन सम्पन्न


दुर्ग 17 मई / शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय परिसर नगपुरा में 16 मई शुक्रवार को आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में ग्रामीण विकास एवं युवाओं को रोजगार देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस शिविर में स्थानीय विधायक ललित चंद्राकर की उपस्थिति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

शिविर के दौरान विभागीय योजनाओं से संबंधित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से सीधे संवाद किया और धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।इस अवसर पर राशनकार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस , प्रधानमंत्री मंत्री आवास की स्वीकृति पत्र का आदि का वितरण किया।साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रश्म के अंतर्गत पोषण आहार किट प्रदान की गई तथा शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी विधिपूर्वक संपन्न कराया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि यह अभिनव पहल मुख्य मंत्री बिष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्या का समयबद्ध समाधान हो। यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिष्णु देव साय के जनसेवा और सुशासन के संकल्प को धरातल पर साकार करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।


-महिला स्व-सहायता समूह को मिला स्वरोजगार का संबल..
अंत्यावसायी विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति स्वरोजगार योजना (बैंक परिवर्तित) के अंतर्गत ग्राम निकुम एवं चंगोरी की जय गोंडवाना मिनी माता महिला समूह की 16 महिलाओं को सिलाई मशीन क्रय हेतु 3 लाख 20 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत कर वितरित किया गया। इसके साथ ही उन्हें एक लाख 60 हजार रूपए की अनुदान सहायता भी प्रदान की गई। यह सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।

नागपुरा में आयोजित सुशासन तिहार, समाधान शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारि – कर्मचारी के अलावा मुख्य रूप से जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव, जनपद पंचायत दुर्ग अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, सरपंच नगपुरा सरोज रिगरी,बोरी सरपंच राजू यादव, चिखली सरपंच ललिता ठाकुर,जनपद सदस्य अजीत चन्द्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू,संगीता साहू,संतोषी निषाद आदि उपस्थित थे।


-बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण और नौकरी का अवसर..
शिविर में प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ग्राम रसमड़ा में अनुसूचित जाति वर्ग के 10वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सीएनसी टर्निंग ऑपरेटर और कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मैनेजमेंट ट्रेड में दिया गया। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद 10 युवाओं- तामेश्वर, प्राची गजभिये, हिमांशु, नेहा पटेला, जागेन्द्र कुमार, निधि गेडाम, मोहित कुमार, राजकुमार, धनंजय, और प्रवीण कुमार को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट प्रदान किया गया। विधायक ललित चंद्राकर ने सभी चयनित युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्यामल दास ने बताया कि विभाग का उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular