भिलाई / परसदा – कुम्हारी दुर्ग जिला निवासी कृषक अंकालू राम साहू की पत्नि श्रीमती मीरा बाई साहू 58 वर्षीय का आकस्मिक निधन गुरुवार हो गया। जिनका अंतिम संस्कार परसदा स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
वे भूपेन्द्र साहू, प्रदीप साहू , कमलेश साहू, खिलेश व प्रवीण साहू की मां, भिलाई -3 चरौदा निगम कबड्डी संघ सचिव राजेंद्र साहू की बहन थी।
सी.जी.प्रतिमान न्यूज परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि
