Thursday, May 22, 2025
33.1 C
Delhi
Thursday, May 22, 2025
spot_img
Homeप्रदेशलोक निर्माण विभाग सभागार, दुर्ग में "सुशासन तिहार 2025" की समीक्षा बैठक...

लोक निर्माण विभाग सभागार, दुर्ग में “सुशासन तिहार 2025” की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल की विशेष उपस्थिति में ‌हुआ सम्पन्न।

सी.जी.प्रतिमान न्यूज:

दुर्ग 20 मई / दुर्ग में स्थित लोक निर्माण विभाग के सभागार में 20 मई मंगलवार को सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दुर्ग संभाग का तीन जिलों के जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल की विशेष उपस्थिति में ‌सम्पन्न हुआ।

इस महत्व पूर्ण समीक्षा बैठक में दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों के कलेक्टरों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और अपने-अपने जिलों में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही, सुशासन तिहार को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव भी साझा किए गए।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग- ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, साजा विधायक ईश्वर साहू, दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध, पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से पहुँचना चाहिए। जनभागीदारी को सशक्त बनाकर योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

यह बैठक केवल समीक्षा का माध्यम नहीं थी, बल्कि शासन के संवेदनशील और पारदर्शी दृष्टिकोण को जमीनी स्तर पर लागू करने की दिशा में एक ठोस पहल रही। सभी विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं के प्रभाव और चुनौतियों की जानकारी दी, जिससे आगामी कार्ययोजना को अधिक सशक्त रूप दिया जा सके।

बैठक के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने पत्रकारों से चर्चा की। प्रेस वार्ता में योजनाओं की पारदर्शिता, जनभागीदारी और क्रियान्वयन की स्थिति पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर संभाग आयुक्त, तीनों जिलों के कलेक्टर एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular