रायपुर / गुरुवार 22 मई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के 32 स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. जिनमें से 5 स्टेशन का काम पूरा हो चुका है.।


छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राज्य के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले हैं. ये स्टेशन भिलाई, उरकुरा (रायपुर), भानुप्रतापपुर, अंबिकापुर और डोंगरगढ़ हैं. इन सभी स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए रूप में तैयार किया गया है. इनका लुक अब पूरी तरह बदल चुका है और सुविधाओं के मामले में ये स्टेशन अब किसी एयरपोर्ट से कम नहीं लगते. अंबिकापुर में इस मौके पर एक बड़ा कार्यक्रम भी रखा जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे.



