
जामुल / ग्राम बोड़ेगाँव विकास खण्ड दुर्ग शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बोड़ेगाँव में 27 जून गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाये ।
प्राथमिक शाला के पहली व माध्यमिक शाला के छटवीं के नव प्रवेशी बच्चों के साथ साथ सभी कक्षा के बच्चों का उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गुलाल लगाकर , फल व चाकलेट एवं कापी पुस्तक भेंट कर स्वागत किये।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश जैन ने शाला के बच्चों को स्टेशनरी व एक हजार कापी भेंट कर स्वागत किये।
बच्चों के शाला प्रवेश उत्सव समारोह में मुख्य रूप से सरपंच बोड़ेगाँव प्रतिभा देवांगन, अश्विनी टंडन, टेकराम सिन्हा, युगल किशोर सेन, द्वारिका देवांगन ,देवकुमार सिन्हा, रेखा देवांगन, रोशनी देवांगन, रोहिणी देवांगन शाला के प्रधान पाठक नीतू बागड़े, प्रताप सिंह धनकर, शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र – छात्राएँ उपस्थित रहे।
