Monday, May 19, 2025
33.1 C
Delhi
Monday, May 19, 2025
spot_img
Homeप्रदेशशासकीय प्राथमिक शाला कुरुद वार्ड - 22 में शाला प्रवेश उत्सव...

शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद वार्ड – 22 में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न…

भिलाई: 27जून /नगर निगम भिलाई वार्ड 22 शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद में शाला प्रवेश उत्सव मनाये ।
शाला प्रवेश उत्सव समारोह में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मयंक गुप्ता, शाला विकास समिति अध्यक्ष रोशनी राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद कँवल साहू, वार्ड 22 पार्षद अनीता अजय साहू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।


उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा -अर्चना व दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों एवं शाला के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा नवप्रवेशी छात्र / छात्राओ को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा कर स्वागत किये एवं सभी छात्र-छात्राओ को स्कूल बस्ता, पुस्तक और गणवेश वितरण किये।

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मयंक गुप्ता ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद के प्रवेश उत्सव समारोह में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं एवं शाला के अन्य उपस्थित छात्र/छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। व अपने उद्बोधन में कहा कि प्रवेश उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे नए विद्यार्थी प्रवेश लिए है, व उनके उत्साह वर्धन सहित साथ ही साथ जो छात्र- छात्रायें शाला में प्रवेश नही ले पाए, उनके मन में पढ़ाई की भावना जाग्रति हो सके, और शाला में

प्रवेश ले।

भाजयुमो के मयंक गुप्ता द्वारा अपने बिटिया मोक्षदा गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं को स्टेशनरी सामाग्री भेंट कर छात्र /छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । समस्त छात्र/ छात्रों को मुँह मीठा करवाने के ली चॉकलेट का वितरण भी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular