Monday, May 19, 2025
33.1 C
Delhi
Monday, May 19, 2025
spot_img
Homeप्रदेशजिला जनसमस्या निवारण शिविर का उद्देश्य शासन-प्रशासन को जनता के करीब...

जिला जनसमस्या निवारण शिविर का उद्देश्य शासन-प्रशासन को जनता के करीब लाना है…….. कलेक्टर दुर्ग सुश्री चौधरी


– हितग्राही मूलक योजनाओं से लोग हुए लाभान्वित

बीज मिनीकिट, ट्रायसिकल

व्हीलचेयर, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन कार्ड और पाठ्य पुस्तक का़ वितरण*

दुर्ग, 27 जून 2024/ जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम लिटिया में गुरुवार 27 जून 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने, समझने और त्वरित निराकरण के लिए आयोजित इस शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। शिविर में विभिन्न विभागों को कुल प्राप्त 357 में से 282 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शेष लम्बित 75 आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है।
शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिविर के माध्यम से शासन-प्रशासन को जनता के करीब लाना है।
उन्होंने कहा कि शिविर में अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। साथ ही समाधान योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के संबंध में एसडीएम और जनपद सीईओ को संबंधित विभागों से त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को लिटिया में आईटीआई के लिए जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। साथ ही यहां पर बैंक खोलने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसानों की समस्याओं पर भी प्रशासन विशेष ध्यान दे रही है। कृषि विभाग के अधिकारी जिले में डीएपी खाद के विकल्प खाद का उठाव हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें। इससे पूर्व कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का उचित ढंग से निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर दुर्ग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के गोद भराई एवं अन्नप्रासन्न रस्म अदायगीय में भी सम्मिलित हुई।
शिविर में समाज कल्याण, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, अंत्याव्यसायी, कृषि, पंचायत, उद्यानकी, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, मतस्य, क्रेडा, विद्युत, राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। समीक्षा के दौरान विभागों के प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों द्वारा आवेदकों को अवगत कराया गया।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों क्रमशः मनोज साहू एवं भीखम सिंह ग्राम जोगीगुफा, बीरबल वर्मा एवं तारकेश्वर ग्राम लिटिया, दया राम साहू ग्राम पथरिया को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत स्वीकृत बीमा राशि प्रमाण पत्र वितरित की गई। विभाग द्वारा एस.एम.एस.पी. योजना के तहत ग्राम लिटिया के 4 किसान क्रमशः नंदनी दुबे एवं अनुज बंजारे को अरहर मिनीकिट और फिरंता व रामेश्वर को सोयाबीन मिनीकिट प्रदान की गई। इसी प्रकार एन.एफ.एस.एम. योजना के तहत 6 कृषक क्रमशः शैलेन्द्र, सुखीराम, आत्माराम एवं राजेन्द्र ग्राम चीचा और निर्भय एवं व्यासनारायण ग्राम भाठाकोकड़ी को उड़द बीज प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 हितग्राही क्रमशः मोती राम और करण चतुर्वेदी ग्राम गाड़ाडीह, संतोष एवं बीनू पटेल ग्राम दनिया को एक-एक ट्रायसिकल और एक हितग्राही खिलेश कुमार ग्राम पथरिया को व्हीलचेयर प्रदान की किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राही महिला क्रमशः भारती वर्मा, ज्योति साहू एवं सुखवंतीन बर्मन की गोद भराई और दो नव निहालों क्रमशः भव्य बर्मन एवं चंचल साहू का अन्नप्रासन की रस्म अदायगी संपन्न कराई गई। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला लिटिया के पांच विद्यार्थी, पूर्व माध्यमिक शाला लिटिया के पांच विद्यार्थी और उच्चत्तर माध्यमिक शाला लिटिया के चार विद्यार्थी को पाठ्य पुस्तक वितरित की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और खाद्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरित की गई। शिविर में श्रम विभाग द्वारा 07 हितग्राही क्रमशः पूर्णिमा साहू ग्राम जोगीगुफा, गवतरहिन एवं सुमित्रा साहू ग्राम पुरदा, महोदव पटेल ग्राम बोरी, उत्तम चतुर्वेदी ग्राम चीचा, पूर्णिमा गोड़ ग्राम हसदा एवं ओमबाई देशलहरे ग्राम अरसी को श्रमिक पंजीयन कार्ड वितरित की गई।
शिविर में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र साहू, जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष सरस्वती रात्रे, सरपंच ग्राम पंचायत लिटिया पांचोबाई एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि, जिला पंचायत दुर्ग सीईओ अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर बी.के. दुबे, एसडीएम सोनल डेविड सहित समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular