अहिवारा/ 20 जून 2024 को छत्तीसगढ़ शिव सेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार इक्सवीसदी हिंदू राष्ट्र की मांग एवं हिंदुत्व के मुद्दे पर रायपुर के बूढ़ा तालाब में प्रदर्शन किया गया था। उसके उपरांत पुरे प्रवेश के हर एक जिलों में हिंदू राष्ट्र का प्रदर्शन जारी है।
सेना प्रमुख के आदेशानुसार एवं शिवसेना भिलाई जिला प्रभारी योगेश साहू के नेतृत्व में असदुद्दिन ओवैसी हैदराबाद से चुने गए सांसद, संसद भवन पर सांसद पद का शपथ ग्रहण कर फिलिस्तीन जिन्दाबाद जय घोष का नारा लगाए जो, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 103 के तहत विदेश राज्य के प्रति निष्ठा रखने वाले किसी भी चुने हुवे जनप्रतिनिधि को अनुच्छेद 102(4) के तहत चुने हुवे सदस्य को अयोग्य ठहराने का नियम है, जिसे शिवसेना छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी ने ओवैसी जैसे विदेशी निष्ठा रखने वाले हो, सभी पर संविधान के अनुसार उचित कार्यवाही करने कि मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं अहिवारा विधानसभा के बस स्टैंड पर ओवैसी का शिव सैनिकों के द्वारा बड़ा ही आक्रोश के साथ गौ तस्कर मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद ,भारत माता का जयकारा लगाकर जोरों से प्रशासन के सामने वह आमजनों के बीच पुतला जलाया और नंदिनी थाना प्रभारी को महामहिम राष्ट्रपति एंव माननीय प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौपे।

जिसे पुरे जिला का शिवसैनिको ने जिला मुख्यलयों मे निर्देशनुसार कार्यक्रम किया,और अहिवारा प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं-पधिकारियों का मीटिंग रखा गया था। जिसके उपरांत जिला सचिव आकाश सिंह राजपूत और जिला उपाध्यक्ष योगेश कांकेर ने अपनी बात सहमति से रखी और आने वाले सप्ताह के भीतर में दुर्ग जिले में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर इक्कीसवी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। एवं सुपेला में आतंकवाद का पुतला फूंका जाएगा। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी नाक रगड़कर महामहीम राष्ट्रपति के सामने माफी मांगे एवं छत्तीसगढ़ की शिव सैनिक पूरे प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी आतंकवाद जैसे गो तस्करों का पुतला दहन करते रहेंगे।

इस मुख्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी , प्रदेश के महामंत्री राजेश ठावरें , जिला उपाध्यक्ष योगेश कांकेर, जिला सचिव संतोष पहलवान, अहिवारा नगर अध्यक्ष छगन यादव, नगर उपाध्यक्ष राजू यादव, पाटन विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र धनकर, शिवसेना छात्रसंघ जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह राजपूत, जिला सचिव अमन पांडे, जिला मीडिया प्रभारी राजदीप, अंशुल सिंह छत्तीसगढ़ बजरंग दल विभाग शाह मंत्री दुर्ग, दीपक, साधु, लोमेश और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
