जामुल/ 8 जुलाई सोमवार को प्रदेश सरकार के अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली दर मे वृद्धि के विरोध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन प्रभारी करीम खान महामंत्री दुर्ग जिला ग्रामीण के नेतृत्व मे किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं विश्व नेत्री इन्दिरा गांधी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर छत्तीसगढी राज गीत अरपा पैरी के धार गा कर धरना-प्रदर्शन की शुरुआत किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी करीम खान महामंत्री दुर्ग जिला ग्रामीण ने कहा कि भा ज पा सरकार की गलत नीतियो के कारण राज्य मे विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर मे वृद्धि की गई प्रदेश भर मे बार बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश के आम जनता एवं किसान परेशान है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर ने भा ज पा सरकार पर जमकर बरसे तथा छत्तीसगढ सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताया कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ कर किसानो को 24 घंटा बिजली मिलता था परन्तु भा ज पा सरकार सरप्लस बिजली होने के बावजूद अघोषित बिजली कटौती व बिजली दर मे वृद्धि की गई जिसका हम विरोध प्रगट करते है ।

धरना प्रदर्शन के अंत में सी एस ई बी जामुल के सहायक अभियंता को इसका ज्ञापन सौपे।
सभा को कांग्रेस नेता इस्माइल आजाद व परिक्षेत्ररीय साहू समाज जामुल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व एल्डरमैन मन्नू यादव एवं आभार पूर्व एल्डरमैन डा अशोक वर्मा ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शबीहा करीम खान पार्षद, कमलेश साहू छाया पार्षद ,चन्द्रशेखर शर्मा , कृष्ण कुमार निषाद, दिप्ती देवांगन, सीता ठाकुर, दशरथ साहू ,गौतम सिंह ठाकुर ,लक्ष्मण साहू ,जावेद अली ,मुर्तजा अली, शेखर वर्मा ,धीरज साहू आदि कांग्रेस कार्यकर्तााओं के अलावा क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित थे।

