Saturday, April 19, 2025
37 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogबालोद: जिला के अंतिम छोर गांव ब्लॉक व थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के...

बालोद: जिला के अंतिम छोर गांव ब्लॉक व थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डौकीडीह में 19 जुलाई शुक्रवार शाम भाठापारा तालाब में दो मासूम बच्चों के डूबने से हो गई मौत.

बालोद: 20जुलाई/ जिला के अंतिम छोर गांव ब्लॉक व थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डौकीडीह में 19 जुलाई शुक्रवार शाम भाठापारा तालाब में दो मासूम बच्चों के डूबने से मौत हो गई। मयंक साहू पिता गजेंद्र साहू उम्र 4 वर्ष 11 माह, दूसरा लक्की साहू पिता नीलांबर साहू उम्र 4 वर्ष 8 मा 8 दिन यह दोनों बच्चे बचपन से एक साथ दोस्त थे और एक साथ खेलने के लिए घर से हमेशा निकलते थे। अचानक 19 जुलाई शाम 7:30 बजे घर वालों को पता चला कि यह दोनों बच्चे अभी तक घर नहीं आया हैं करके फिर मौहल्ला में खोजबीन किये खोजते खोजते भाठापारा तालाब में
जाकर देखा तो मयंक साहू का चप्पल तालाब पार में रखा था फिर ग्रामीणों को जानकारी हुआ कि बच्चे तालाब में डूबे होंगे मछली जाल के डालकर देखा तो सबसे पहले मयंक साहू का शव मिला ,फिर थोड़ी देर बाद लक्की साहू का शव मिला, ग्रामीणों ने गांव के कोटवार को सुचना दिया, फिर कोटवार ने थाना गुण्डरदेही में सुचना दिया। थाना प्रभारी वीना यादव के मार्गदर्शन से एस आई डोमन लाल साहू और लता तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुण्डरदेही भेजा गया। दोनों बच्चों को डाक्टर ने मृत घोषित कर उनके दोनों परिवार को सौंपा दिया। घटना की जांच में गुण्डरदेही पुलिस जुटी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular