रायपुर 24 जुलाई/ बस्तर के कई जिलों में घटिया चना सप्लाई के मुद्दे पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. चरणदास महंत ने राज्य सरकार को घेरा। श्री महंत ने इस मुद्दे को सदन में रखते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा चना एवं गुड़ की आपूर्ति प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में संचालित शासकीय उपभोक्ता भंडार के माध्यम से राशन कार्डधारियों को प्रत्येक माह वितरित किए जाने वाले राशन के साथ दिया जाता है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामा बोरदा बरपालीकला, गहरीनमुड़ा, रजगा, धनपुर, अनलडीहा, अचानकपुर, घुईचुंवा, गढग़ोढ़ी, सपनईपाली, हरेठी, नन्देली, सोनगुढ़ा, तेन्दूटोहा, मरकामगाड़ी, भागापाली, अर्जुनी, जुडग़, ऋषभतीर्थ, बेलाचुंवां, जामपाली, देवरी, पतेरापालीखुर्द, मसनियाकला, रैनखोल, हरदा, बोईरडीह, कान्दानारा उचित मूल्य दुकानों हेतु चना पैकेट कुल 420 बैग छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाई मशीन कार्पो लिमिटेड जिला कार्यालय सक्ती के गोदाम से डी.ओ. नंबर 20240554060239 से 20240554060265 तक दिनांक 13.06.2024 के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी / 11/एआर / 3817 के माध्यम से चालान क्रमांक टीसी 2024 से 0654060036 से टीसी 20240654060058 तक एवं टीसी 20240654060020, 19, 35, 21 दिनांक 15/06/2024 के माध्यम से जारी किया गया है, परंतु आज दिनांक तक उक्त चना किसी भी राशनकार्डधारी को वितरण नही किया गया है। इसी प्रकार चना वितरण से अनियमितता की शिकायतें बस्तर बीजापुर, सुकमा जिलों के विभिन्न ग्रामों से प्राप्त हुई हैं। शासन के द्वारा गरीबों के राशन की अफरा-तफरी की इतनी पुख्ता व्यवस्था सरकार के संरक्षण में किया जाना आश्चर्यजनक है, परंतु जिन गरीब परिवारों को चना वितरण नहीं हुआ है उनके द्वारा शासन के प्रति रोष एवं आक्रोश व्याप्त है।

