Thursday, April 17, 2025
34.5 C
Delhi
Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeBlogयुवा कांग्रेस ने प्रशासन से रखी मांग गैस पाइपलाइन बिछाने वाली...

युवा कांग्रेस ने प्रशासन से रखी मांग गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी के मैनेजर प्रशांत गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने व किसानों की क़ाबिलकास्त भूमि पर क़ब्जा करने वाले ठेकेदार पर एफ आई आर करने । प्रशासन द्वारा बात नहीं मानने पर युवा कांग्रेस सौपे ज्ञापन व अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की सांकेतिक अर्थी बनाकर नगर भ्रमण करा कर नंदनी नगर – अहिवारा चौराहे में किया विधायक का पुतला दहन ।

दाह संस्कार, के साथ तहसीलदार कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी
दुर्ग 29 जुलाई / ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में सोमवार को गेल इंडिया की अधिकृत प्राइवेट कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किसानों की ज़मीन उपयोग में लिए जा रहे हैं। उक्त पाइपलाइन का कार्य खड़ी फसलों व फेंसिंग को तबाह कर दादागिरी पूर्वक किया जा रहा है। जिसमें किसानों को मुआबजे की राशि अप्राप्त है, बावजूद उसके खड़ी फसल व घेरा तोड़कर तहसीलदार राधेश्यम वर्मा व गेल इंडिया के मैनेजर प्रशांत गुप्ता किसानों को पुलिस बल प्रयोग कर थाने में बिठाकर, डरा धमका कर काम कर रहे हैं। जिसके विरोध में आज सैकडो किसान ज़िला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में तहसील कार्यलय घेराव के लिए लामबंध हुए,
वही ग्राम पोटिया में काबिलकास्त भूमि पर सड़क निर्माण कंपनी द्वारा रेडी मिक्स प्लांट स्थापित कर अवैध रूप से अवैध कब्जा हटवाने आवेदन किया गया। जिसपर उसे संरक्षण देकर आवेदकों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया गया!
तहसीलदार वर्मा व कंपनी मैनेजर गुप्ता के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज चेतावनी पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। 

युवा कांग्रेस ने प्रशासन के सामने मांग रखी की गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी के मैनेजर प्रशांत गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाए व क़ाबिलकास्त भूमि पर क़ब्जा करने वाले ठेकेदार पर भी एफ आई आर किया जाये। प्रशासन द्वारा बात नहीं मानने पर युवा कांग्रेस द्वारा सौपे ज्ञापन के मुताबिक अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की सांकेतिक अर्थी बनाकर नगर भ्रमण कराया गया और चौराहे में पहुंचकर पुतला दहन कर दिया।
मामले में लगभग 250 से 300 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं 40 से 50 पीड़ित किसान भी समर्थन में मौजूद थे। 
उक्त प्रदर्शन में यूकाइयो ने जमकर नारे बाजी की। इस दौरान पुलिस बल और जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद थे। आक्रोशित किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेल इंडिया कंपनी द्वारा  तत्काल काम बंद नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी व किसानों को प्रताड़ित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने की बात कही।

-10 रू के नोटों की माला रिश्वत स्वरूप देने अनोखा प्रदर्शन..
उक्त मौके पर युवा कांग्रेसियों ने किसानों को प्रताड़ित नहीं करने और बिना पूछे जबरिया फेंसिंग तोड़कर फसल को बर्बाद नहीं करने के लिए ₹10 की माला बनाकर तहसीलदार को देने के लिए कार्यालय की ओर आगे बढ़े जिसमें पुलिस प्रशासन ने मध्यस्थता करते हुए रोकने की कोशिश की। इस दौरान हल्की धक्का मुक्की हुई। इतिहास में सांकेतिक तौर पर यह प्रदेश में सम्भवतः पहला मामला है जिसमें किसी तहसीलदार को रिश्वत देने के लिए किसान ₹10 की माला लेकर पहुंचे थे। युवा कांग्रेस द्वारा शीघ्र उग्र और वृहद् आंदोलन की चेतावनी देकर आज आंदोलन समाप्त किया।

ये रहे उपस्थित..
रविप्रकाश ताम्रकार ,ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत साहू ,विक्रांत ताम्रकार, कैलाश नाहटा , कांग्रेस नेता झुमुक साहू , ओनी महिलांग , जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे , हीरा वर्मा , संदीप पटेल,प्रकाश सिंह ठाकूर , धर्मेश देशमुख आकाश सेन ,आकाश कुर्रे, आशीष वर्मा, उमेश बंजारे ,परविंदर सिंह , मुरली कृष्णा , विक्की पासवान , जगदिश , आरक्षित तांडी , विजय , रिंकू राजा पाल, पंकज सिकट, अशोक आडिल, सूर्यप्रकाश, अमन साहू, किशन, सागर पाल, हितेश, सोमेश, देवेंद्र, प्रशांत, डोमन, जीतू, सूरज, पूनम, पंकज, करण, दानिक, शुभम, बिट्टू, चेतन,सूर्यप्रकाश खरे ,आशीष सैलिक सौरभ सैलिक ,जवाला गायकवड़,संजू सैलिक , हिमेश बंजारे ,समीर सैलिक ,हिमांशु जोशी पंकज सिंह, सत्यप्रकाश कौशिक , विकास साहू , छत्रपति देवांगन ,दीपाँकर साहू ,रामा वर्मा ,गोपी वर्मा , लक्ष्य शर्मा , आयुष शर्मा ,हेमचंद जैन , 
राहुल जोगिंदर शर्मा, थॉमस देव, सिद्धार्थ चंद्राकर , यशवंत देशमुख दीप सारस्वत ,अखिलेश जोशी , दीपक जैन , आशुतोष सिंह , सूरज पारधी , देवेंद,पप्पू देशमुख कमलनारायण देशमुख , सुरेंद्र देशमुख ,मुकेश देशमुख ,गोपी निर्मलकार, अभिषेक वर्मा ( वार्ड 17 ) पार्षद आशीष वर्मा, डोमेन्द्र वर्मा, तिमीज वर्मा गोपेश गजपाल, राहुल पाल, स्वराज वर्मा, निहाल वर्मा, धनराज वर्मा, गोविंद निषाद, डिलेश यादव, गोपाल निषाद, दुष्यंत कुमार, भुपेंद्र मरकाम, कुलेश्वर साहु, लेखराम, गौतम, मोंटु,  डोमेन, आकाश, प्रणय देशलहरे ,राहुल वर्मा डाइमंड देशलहरे,  सुनील यादव, बबलू वैष्णव,  पियूष वर्मा राजा साहू चित्रांशु देशलहरा  चिंटू वर्मा,सौग़ात गुप्ता, अजय वर्मा, ऋतुवेश हरमुख ,हीरू देशमुख,मोनू देशमुख, ऐश्वर्य देशमुख,कार्तिक देशमुख,लिकेश नेताम,डिलेश्वर देशमुख,रूपेश निर्मलकर, राहुल पाल ,मनीष निषाद , तुषार वर्मा आदि।
पीड़ित व प्रभावित किसानों में से..
अकबर खान ,संदीप पटेल ,अशोक शर्मा ,संजय ताम्रकार ,देवेन्द्र ताम्रकार,ओमप्रकाश, रोमनाथ सुभाष चंद्र ताम्रकार, नारद ठाकुर, बलदेव राज कुमार साहू ,शंकर लाल साहू ,खोरबाहरा देवांगन ,नीलकंठ वर्मा , देवदास मार्कंडेय ,हेमलाल धनकर ,अरविंद नेताम दीपक साहू कार्तिक देवांगन ,टिकेंद्र साहू , रुपेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम देशमुख ,रघुनाथ निषाद, सृजन, हिमाशु, अमन, राहुल, सोनल  रखुबीर साहू, सनत साहू, गोपी वर्मा, डेविड आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular