Tuesday, May 6, 2025
34.1 C
Delhi
Tuesday, May 6, 2025
spot_img
Homeक्राइमजिले की एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना नेवई, मोहन...

जिले की एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना नेवई, मोहन नगर, भिलाई भट्ठी की संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैन स्नेचिंग करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

-6 लाख 20 हजार रूपये की सोने की चैन बरामद
-एन्टी काईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना नेवई, मोहन नगर, भिलाई भट्ठी की संयुक्त कार्यवाही
दुर्ग । जिले की एन्टी काईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना नेवई, मोहन नगर, भिलाई भट्ठी की संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैन स्नेचिंग करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जिले के भिलाई क्षेत्र के सात अलग- अलग स्थानों से चैन स्नेचिंग की घटना का अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास 6 लाख 20 हजार रूपये की सोने की चैन बरामद की है।
बता दें कि जिले में लगातार एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की घटनायें घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ता (भा.पु.से.) के द्वारा माल मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (काई) सुश्री मिश्रा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) चिराग जैन (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी (रापुरी), उप पुलिस अधीक्षक (काम) हेम प्रकाश नायक (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी. प्रभारी निरीक्षक पेश नेता थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, थाना प्रभारी मिलाई भट्ठी प्रशांत मिश्रा एवं थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक आनंद मुक्के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं चानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्य हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी तथा अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान संदेशी का फू टेज प्राप्त प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपी की पहचान कर आरोपी भरत गुप्ता उर्फ राहू पिता हरेन्द्र गुप्ता, उम्र 24 साल, निवासी आर. के. कम्पनी के सामने, बजरंग पारा, हथखोज थाना पुरानी भिताई, जित्ता दुर्ग को पकड़ा गया। पहले तो आरोपी पूछताछ करने पर गुमराह करते रहा,किंतु जब कड़ाई से तथा तथ्यात्मक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए करीब 06 माह पूर्व में जनवरी में थाना भिलाई भट्टी क्षेत्र से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना चेन स्नेचिग करने के लिए चोरी करना तथा उसके पश्चात आरोपी द्वारा फरवरी माह में थाना नेवई क्षेत्रअन्तर्गत मैत्रीकुंज में टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटना। उसके बाद लगातार 4 घटना नेवई क्षेत्र में घटित करने की बात स्वीकार की। साथ ही एक सप्ताह पूर्व थाना मोहन नगर क्षेत्र में सिंथिया नगर हनुमान मंदिर के पीछे सुबह करीब 6 बजे एक महिला जो बच्चे को स्कूल बस में बैठा कर पैदल अपने घर जा रही थी। के गले से मंगलसूत्र झपटकर लूट करना तथा उसे अपने पास रखने की बात बताई। जिसपर आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से अलग-अलग 6 नग सोने की चैन व लॉकेट एवं घटना में प्रयुक्त चोरी का मोटर सायकल बजाज प्लेटिना बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular