Monday, May 19, 2025
38.1 C
Delhi
Monday, May 19, 2025
spot_img
Homeप्रदेशबुधवार को नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के मंगल भवन भिलाई-03 में...

बुधवार को नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के मंगल भवन भिलाई-03 में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में विधायक अहिवारा कोर्सेवाड़ा मुख्य अतिथि के रुप में हुए शामिल।

भिलाई -3 / छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश एवं जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण शिविर पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के मंगल भवन भिलाई-03 में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों द्वारा विभिन्न मांग एवं शिकायतों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये गये।
गौरतलब है कि शासन निर्देश के अनुरूप निगम प्रशासन द्वारा आज चौथा जनसमस्या पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 184 रही। शिविर के दौरान ही 63 आवेदनों पर कार्यवाही कर उन्हें निराकृत किया गया। जबकि शेष 121 आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्यक्रम में भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र में किये जाने वाले 750.10 लाख राशि के विकास और निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। जिसमें अहिवारा विधायक राज महंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम महापौर निर्मल कोसरे द्वारा की गयी। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर निगम के सभापति कृष्णा चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा एवं लोककर्म विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद उपस्थित रहे।

निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उपरोक्त राशि से पेवर ब्लाक लगाने, सडक चौड़ीकरण, फुटपाथ निर्माण, डामरीकरण, नाली निर्माण,सीसी रोड निर्माण, एसएलआरएम सेंटर खोले जाने जैसे कार्य कराये जायेंगे। विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, महापौर परिषद सदस्य दीप्ति आशीष वर्मा, देवकुमारी भलावी, एम. वेंकट रमना, ईश्वर साहू, मनोज कुमार के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा जेठानी, वार्ड-17 शांति नगर के पार्षद फिरोज फारूकी, वार्ड क्रमांक-10 शांति पारा के पार्षद गुरूचरण सिंह, वार्ड-02 हथखोज बस्ती के पार्षद राकेश बंछोर, वार्ड-15 बजरंग पारा के पार्षद डे साहब वर्मा, वार्ड-16 बाजार चौक की पार्षद प्रेमलता चन्द्राकर, वार्ड-18 वसुंधरा नगर के पार्षद अभिषेक वर्मा, वार्ड -19 पदुम नगर के पार्षद मनीष वर्मा, वार्ड-22 चरौदा भाठापारा की पार्षद निशा राजेश यादव, वार्ड-24 शिक्षित नगर चरौदा के पार्षद सत्य प्रकाश शर्मा, वार्ड-38 सोमनी के पार्षद तुषांत वर्मा, वार्ड-23 हाउसिंग बोड चरौदा के पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शामिल रहे।

विधायक कोर्सेवाडा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं रहेगी इसके लिए मै आप सभी को आश्वस्त करता हॅू। महापौर निर्मल कोसरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण की एक सार्थक पहल है। साथ ही कोसरे ने केनाल रोड के विषय पर विधायक कोर्सेवाडा का ध्यान आकृष्ट कराया। निगम कमिश्नर डी एस राजपूत ने समस्त उपस्थित जन प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में उपस्थित रहने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यपालन अभियंता सुनील जैन के द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular