जामुल 11 अगस्त /शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरडुंग में पुण्यभूमि भारत विषय पर विवेकानंद विचार मंच जामुल द्वारा व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जामुल नगर के सह कार्यवाह का पुण्यभूमि भारत! विषय पर व्याखान दिये । विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षको ने भी उदबोधन दिये एवं जोगेश्वर सोनी द्वारा माँ के नाम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया गया, और केदार साहू जामुलछ नगर संघचालक द्वारा भी भारत के सभी महापुरुषों की प्रेरणा दायी प्रसंग उन्होंने सभी विद्यार्थियों के समक्ष रखा । कार्यक्रम का समापन में विद्यालय प्रांगण में उपस्थित अतिथियों ने एक एक पौधा रोपण किया गया ।

