भिलाई /जामुल: । ग्राम कचान्दुर विकास खण्ड दुर्ग निवासी ग्राम पुरोहित की माता श्रीमती नंदनी तिवारी 49 वर्षीय का आकस्मिक निधन 15 अगस्त गुरुवार की रात्रि हो गया।
जिनका अंतिम संस्कार 16 अगस्त शुक्रवार को कचान्दुर के स्थानीय मुक्ति धाम किया गया।
वे श्रीमती पल्लवी चौबे, श्रीमती शोभा शुक्ला एवं ग्राम पुरोहित पण्डित सूरज तिवारी की माता थी। ———– विनम्र श्रद्धांजलि **

