सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग : 1 सितम्बर / जिला यादव ठेठवार महासभा – दुर्ग शहर द्वारा 1 सितम्बर रविवार को यादव ठेठवार भवन राजीव नगर दुर्ग मे बैठक सम्पन्न हुआ ।
जिसमे सर्व प्रथम यदुकुल शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण जी का पूजा अर्चना कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं कार्यकारणी बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमे संगठन विस्तार, भवन निर्माण आदि पर विशेष चर्चा किया गया। बैठक मे आराध्य यदुकुल शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना आरती कर उत्सव बनाया गया ।

बैठक मे संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान पर विशेष चर्चा किया गया, संगठन विस्तार मे सीनियर विंग, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ की गठन पर चर्चा किया गया।
जिसमे सर्व सम्मति से सीनियर विंग के मुकेश यादव -गया नगर दुर्ग को अध्यक्ष बनाया गया, युवा प्रकोष्ठ मे गोविंदा लखन यादव को को पुनः अध्यक्ष बनाया गया व महिला प्रकोष्ठ एवं अन्य पदाधिकारीयों की नियुक्ति कुछ दिन बाद किया जाएगा साथ ही जल्द ही संगठन विस्तार पू रे नगर मे किया जाएगा जिसमे इकाई, व वार्ड स्तर मे किया जाएगा।

बैठक मे मुख्य रूप से राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक कलिराम यादव, राधे लाल यादव, मुकेश यादव, अशोक यादव, संजय यादव,भुनेश्वर यादव, होमलाल यादव,रोशन यादव, धन्ना यादव, गुड्डू यादव, ऋषि यादव, दुष्यंत यादव, यशवंत यादव,नीरज यादव, सुरेन्द्र यादव, अनिकेत यादव,कमलेश यादव,अनिल कुमार यादव, गुलशन यादव, महावीर यादव,गोविंदा लखन यादव, गजेंद्र यादव,आशीष यादव, तिलक यादव, जगेश यादव, मोहन यादव,महेश यादव, तिलक यादव,विकास यादव आदि समेत दुर्ग यादव ठेठवार समाज के गणमान्य स्वजाति गण उपस्थित रहे ।

